राष्ट्रीय

महाराष्ट्र ने दावोस सम्मेलन में 30 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर किए हस्ताक्षरःफडणवीस

डेस्क:महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं जो उद्योग, सेवा, कृषि और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में करीब 40 लाख रोजगार पैदा कर सकते हैं। फडणवीस ने स्विट्जरलैंड के दावोस शहर से एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए कहा कि सात-दस लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए बातचीत शुरुआती चरण में है और अगले दो महीनों में समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि करीब 83 प्रतिशत एमओयू प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) से जुड़े हैं।

फडणवीस ने कहा कि 16 प्रतिशत निवेश वित्तीय संस्थानों में तकनीकी साझेदारी के रूप में है और ये आयात प्रतिस्थापन प्रौद्योगिकियां हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि 83 प्रतिशत एफडीआई अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, जापान, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, नीदरलैंड, नॉर्वे, इटली, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, यूएई, स्पेन, कनाडा, बेल्जियम समेत 18 देशों से आएगा।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की डब्ल्यूईएफ बैठक में हुए समझौता ज्ञापनों में से 75 प्रतिशत अब तक साकार किए जा चुके हैं। इस साल की बैठक में प्रस्तावित निवेश के अगले तीन से सात वर्षों में साकार होने की उम्मीद है।

फडणवीस ने बताया कि एसबीजीआई, ब्रुकफील्ड, आर्सेलर मित्तल, फिनमैन ग्लोबल, इस्सर, स्कोडा ऑटो, फॉक्सवैगन, एसटीटी टेलीमीडिया, टाटा, अदानी, रिलायंस, जेबीएल, कोका-कोला, बॉश, कैपिटल लैंड और आयरन माउंटेन जैसी कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *