डेस्क:मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित 11वीं सदी के विवादित भोजशाला-कमल मौला मस्जिद परिसर में आज सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस साल बसंत पंचमी का पर्व शुक्रवार को होने के कारण, सांप्रदायिक तनाव की स्थिति को टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप किया है। शीर्ष अदालत द्वारा तय किए गए ‘टाइम शेयरिंग फॉर्मूले’ के तहत आज यहाँ हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग अपनी-अपनी प्रार्थनाएं संपन्न करेंगे।
