
दरभंगा राजघराने की दिवंगत महारानी कामसुन्दरी साहिबा को राज्यपाल,आरिफ मोहम्मद ख़ान ने दी श्रद्धांजलि
दरभंगा। (नासिर हुसैन, दरभंगा) बिहार के राज्यपाल, आरिफ मोहम्मद ख़ान दरभंगा पहुँचे। इस बिच वे दरभंगा राजघराने के कल्याणी निवास पहुंचे। जहा उन्होंने दिवंगत महारानी काम सुन्दरी साहिबा के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। राज्यपाल ने शोकाकुल राजपरिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।उल्लेखनीय है मंगलवार को ही महारानी काम सुन्दरी साहिबा का अंतिम श्राद्धकर्म संपन्न हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल, आरिफ मोहम्मद ख़ान ने कहा दरभंगा राजपरिवार का देश, समाज और विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने राजघराने द्वारा वर्षों से चली आ रही सामाजिक,शैक्षणिक परंपराओं की सराहना करते हुए कहा यह परंपरा आगे भी निरंतर जारी रहे यही मेरी कामना है राज्यपाल ने यह भी कहा छात्र जीवन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अध्ययन के दौरान से ही उन्हें दरभंगा राजघराने को निकट से जानने और समझने का अवसर मिला है। उन्होंने राजपरिवार की सेवाभावी सोच और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को प्रेरणादायक बताया। मौके पर महारानी के पौत्र कुमार कपिलेश्वर सिंह और उनके बड़े भाई कुमार राजेश्वर सिंह ने कहा दिवंगत महारानी को श्रद्धांजलि देने स्वयं राज्यपाल का आना राजपरिवार के लिए गौरव और संतोष का विषय है। उन्होंने कहा महामहिम ने राजघराने के सामाजिक, शैक्षणिक योगदान को याद करते हुए भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में इसी तरह निरंतर योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया है। दरभंगा राज परिवार की अंतिम महारानी कामसुंदरी देवी के पौत्र कुमार कपिलेश्वर सिंह दरभंगा सहित पूरे मिथिलांचलवासियो का दरभंगा राज परिवार के द्वारा बुलाए गए निमंत्रण पर आए सभी का धन्यवाद किया। महारानी का श्राद्धकर्म ऐतिहासिक और यादगार रहा राज परिवार आन बान शान एवं भव्य रूप में सम्पन्न कराया गया। श्राद्धकर्म एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान राज परिवार के सदस्य, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में शुभचिंतक उपस्थित रहे।