मुंबई मेयर चुनाव 2026: बीएमसी चुनाव नतीजों के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने उद्धव और राज ठाकरे पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मुंबई में बिहार भवन के निर्माण का विरोध गलत है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ठाकरे परिवार की जड़ें खुद बिहार से जुड़ी रही हैं, ऐसे में बिहार का विरोध दुर्भाग्यपूर्ण है।
निरुपम ने कहा कि बीएमसी चुनाव में उद्धव सेना का राजनीतिक अस्तित्व सिमट गया है और जनता ने साफ कर दिया है कि असली शिवसेना कौन-सी है। उन्होंने दावा किया कि उद्धव सेना एक भी मेयर नहीं बना सकी।
AIMIM के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताते हुए निरुपम ने इसे राज्य की सुरक्षा के लिए खतरा बताया और कहा कि धर्म के आधार पर मतदान लोकतंत्र के लिए गंभीर संकेत है। साथ ही उन्होंने हिंदू मतदाताओं से सतर्क रहने की अपील की।
आशुतोष झा
