
प्रभु श्री राम लाल के द्वितीय प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में दरभंगा सज धज कर हुए तैयार, पूरा दरभंगा हुआ भगवामय : राजीव प्रकाश मधुकर
दरभंगा। गुरुवार 22 जनवरी को प्रभु श्री राम लला जी के द्वितीय प्राण प्रतिष्ठा के पावन उपलक्ष्य में दरभंगा के कर्पूरी चौक से दिन के 11 बजे ऐतिहासिक दरभंगा में राम उत्सव संकीर्तन पदयात्रा मंच के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर लाखों की संख्या में राम भक्तों के शामिल होने की संभावना है। यात्रा प्रमुख,राजीव प्रकाश मधुकर ने बताया भव्य एवं दिव्य शोभा यात्रा प्रभु श्री राम लला के द्वितीय प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव के निमित्त आयोजित की जा रही है। उन्होंने सभी दरभंगावासियों से आग्रह करते हुए कहा के अधिक से अधिक संख्या में झांकी,कीर्तन मंडली एवं गाजे-बाजे के साथ इस पावन यात्रा में सहभागी बनें। उन्होंने यह भी निवेदन किया कि 22 जनवरी की संध्या अपने अपने घरों के छत पर प्रभु श्री राम के नाम के 11 दीप जलाकर दीपावली उत्सव मनाएं। अपने मठ मंदिरों में हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ कर प्रसाद जी वितरण करें। साथ ही यात्रा के प्रस्थान के दौरान मार्ग में पेयजल, प्रसाद एवं स्वागत की व्यवस्था करने का भी आग्रह किया। आयोजन के संयोजक विनय गोस्वामी ने बताया शहर के प्रत्येक चौक-चौराहे,मठ मंदिरों के समीप पूजा-अर्चना की जाएगी और राम भक्तों द्वारा शोभा यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया जाएगा। राम उत्सव संकीर्तन पदयात्रा मंच,दरभंगा ने यह जानकारी दी। इस अवसर पर दरभंगा टावर के सब्जी मंडी, फल मंडी के सभी व्यापारियों द्वारा यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं का स्वागत पुष्प वर्षा एवं प्रसाद वितरण,प्रिया जल की व्यवस्था मंडी के सदस्य, राजकुमार शाह, रणजीत कुमार, शीशु साह राजा साह, सोनू, शाह, रामबाबू साह, पप्पू साह, माल बाबू, विनोद बाबा, धूरुब साह, राजा साह, विकास शाह, देव कुमार रंजीत कुमार नंदकिशोर प्रसाद द्वारा भव्य एवं दिव्य स्वागत की व्यवस्था की जाएगी। वही गोस्वामी ने कहा यात्रा में सभी राजनीतिक दल के लोग सम्मिलित होंगे परंतु राजनेता नहीं बल्कि एक राम भक्त वन के सम्मिलित होंगे।