अन्य

एलएनएमयू में व्यावसायिक तथा रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा के लिए पहल शुरू हो : डा गोपाल जी ठाकुर

एलएनएमयू की सिंडिकेट की बैठक में सांसद ने बीएड इंट्रीग्रेटेड कोर्स शुरू करने का रखा प्रस्ताव

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वर नगर, दरभंगा का अपना स्वर्णिम इतिहास रहा है। ज्ञान परंपरा, नवाचार के विषयों पर इस विश्वविद्यालय के द्वारा शुरू की गई पहल एक उदाहरण साबित हुआ है। अब इस विश्वविद्यालय में रोजगारपरक और व्यावसायिक विषयों पर आधारित नए पाठ्यक्रमों को शामिल करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के ठोस पहल शुरू किए जाने की जरूरत है। सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक तथा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सिंडिकेट के सदस्य डा गोपाल जी ठाकुर ने बुधवार को आयोजित विश्वविद्यालय की सिंडिकेट की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर अपने सुझाव रखते हुए उपरोक्त बातें कही है। कुलपति डा संजय चौधरी की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक में वर्चुअल रूप से जुड़कर सांसद ने अनेकों विषयों को विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा विश्वविद्यालय प्रांगण में इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए ठोस पहल शुरू करने की आवश्यकता है तथा मनोकामना मंदिर के दक्षिण दिशा में अवस्थित पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू किया जाय। सांसद ने विश्वविद्यालय परिसर में एक हजार की सीट की क्षमता वाले प्रेक्षागृह के निर्माण कराया जाने पर जोर देते हुए कहा कि दरभंगा जिस तरह से हर आयामों का केंद्रबिंदु बन रहा है उसमें इस तरह के प्रेक्षा गृह का निर्माण आवश्यक है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से इस विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में इट्रीगेटेड बीएड कोर्स संचालित कराया जाने पर जोर देते हुए कहा कमजोर तथा मध्यम वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए समय और संसाधन की दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगा। लॉ कॉलेज में इट्रीगेटेड लॉ की पढ़ाई सुनिश्चित किए जाने शिक्षा संकाय में एमएड की पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने,डब्ल्यूआईटी के नवनिर्माण के मुद्दे पर अपना सुझाव रखते हुए कहा आने वाले समय में ये पहल यहां के शैक्षणिक व्यवस्था में प्रभावी संदेश साबित होंगे। विश्वविद्यालय द्वारा पीजी डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग, पीजी डिप्लोमा इन फिटनेस मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, मास्टर ऑफ योग तथा मास्टर ऑफ योगिक साइंस जैसे व्यावसायिक,रोजगारपरक कोर्स को यथाशीघ्र शुरू करने का सुझाव दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *