अंतरराष्ट्रीय

आपके वर्चस्व का युग अब खत्म हुआ…Davos में अमेरिका पर भयंकर भड़का कनाडा, अब बदलेगा World Order

डेस्क: कभी अमेरिका के सबसे करीबी सहयोगी रहे कनाडा ने डॉनल्ड ट्रंप के बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने के लिए 1 बिलियन डॉलर देने से साफ इंकार कर दिया है। दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान एक बातचीत में कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने इसकी पुष्टि की है। डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस, ब्रिटेन और कनाडा जैसे सहयोगी देशों पर हमला बोलकर ट्रांसअटलांटिक संबंधों को अब तक के सबसे खराब दौर में पहुंचा दिया है। दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक के लिए निकलने से पहले डॉनल्ड ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों का एक पर्सनल मैसेज अपने सोशल मीडिया ट्रूथ सोशल पर लीक कर दिया। इसमें माक्रों ने लिखा था कि आप ग्रीनलैंड के साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं, मैं समझ नहीं पा रहा हूं। वहीं  ट्रंप ने ब्रिटेन को भी आड़े हाथों लिया। ट्रंप ने लिखा, ब्रिटेन का चागोस द्वीप समूह को मॉरीशस को सौंपना बड़ी मूर्खता थी। एयर फोर्स वन से ट्रंप ने एक एडिटेड तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें अमेरिका के साथ कनाडा, ग्रीनलैंड और वेनेजुएला को भी अमेरिकी झंडे के रंग में रंगा दिखाया गया था।

ट्रंप के लगातार अपने सहयोगियों को निशाना बनाने के बीच वैश्विक नेता स्विस आल्प्स में एकत्रित हुए तब कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का अब तक का सबसे तीखा आकलन प्रस्तुत करते हुए घोषणा की कि अमेरिकी नेतृत्व वाली वैश्विक व्यवस्था का युग प्रभावी रूप से समाप्त हो चुका है। दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर अपने उत्तेजक भाषण में कार्नी ने कहा कि नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की पुरानी मान्यताएं अब मान्य नहीं रह गई हैं। कार्नी ने कहा कि मैं सीधे-सीधे कहना चाहता हूँ। हम एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं, संक्रमण काल से नहीं। पुरानी व्यवस्था वापस नहीं आने वाली है। अमेरिका या राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का नाम लिए बिना, कार्नी ने सीधे तौर पर जिसे उन्होंने अमेरिकी वर्चस्व बताते हुए निशाना साधा और कहा कि महाशक्तियां अब उसी आर्थिक एकीकरण को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं जिसने कभी साझा समृद्धि का वादा किया था।

कार्नी ने कहा कि हम जानते थे कि अंतरराष्ट्रीय नियमों पर आधारित व्यवस्था की कहानी आंशिक रूप से झूठी थी। “यह कि सबसे शक्तिशाली देश अपनी सुविधा के अनुसार खुद को छूट दे लेंगे। व्यापार नियमों को असमान रूप से लागू किया जाता था। यह मनगढ़ंत कहानी और विशेष रूप से अमेरिकी वर्चस्व ने सार्वजनिक हित प्रदान करने में मदद की। लेकिन यह समझौता अब काम नहीं करता। कार्नी ने कहा कि वित्त, स्वास्थ्य, ऊर्जा और भू-राजनीति में हाल के संकटों ने गहरी वैश्विक परस्पर निर्भरता के खतरों को उजागर किया है, खासकर जब प्रमुख शक्तियां दबाव के औजार के रूप में टैरिफ, वित्तीय प्रणालियों और आपूर्ति श्रृंखलाओं का तेजी से उपयोग कर रही हैं। महान शक्तियों ने आर्थिक एकीकरण को हथियार के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *