इस वीडियो के कारण 42 साल के दीपक ने जान दे दी. दीपक केरल के रहनेवाले थे. बीते दिनों वह बस में सफर कर रहे थे, जहां एक महिला ने यह वीडियो बनाया था और दीपक पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा था. वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ, इसे दो मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा. कुछ लोगों ने दीपक को लेकर बहुत बुरा-भला कहा. इन सबसे दीपक डिप्रेशन में चले गए और जान दे दी. लेकिन, इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि दीपक की कोई गलती नहीं थी. उन्होंने जानबूझकर कुछ गलत नहीं किया.
