जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करते रहें, चाहे वो गर्म कपड़ों से हो या रक्तदान जैसे अन्य माध्यमों से : मोहम्मद अली जौहर सिद्दीकी
एहसास फाउंडेशन लंबे समय से समाज के कमजोर वर्गों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं राहत कार्यों के माध्यम से सेवा करता आ रहा है : मो. जावेद इक़बाल

शिवहर : फुलकाहाँ पंचायत के मिल्लत नगर, रामपुर केशो में मुजफ्फरपुर के एहसास फाउंडेशन द्वारा भीषण ठंड के मद्देनजर जरूरतमंद बच्चों के बीच कंबल वितरण किया गया. कंबल वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी मोहम्मद अली जौहर सिद्दीकी ने की. इस मौके पर फाउंडेशन के सलाहकार समाजिक कार्यकर्ता मो. तौसीफ रजा ने कहा कि हम सभी को अपने अंदर इंसानियत को जिंदा रखना होगा, तभी हम हकीकत में इंसान कहलाने के हक़दार होंगे.

वहीं, मोहम्मद अली जौहर सिद्दीकी ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य बनता है कि जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करते रहें, चाहे वो गर्म कपड़ों से हो या रक्तदान जैसे अन्य माध्यमों से. एहसास फाउंडेशन लगातार ऐसे कार्यक्रमों के जरिए गरीब-लाचार लोगों की मदद में क्रियाशील है.

मोहम्मद जावेद इक़बाल ने बताया कि एहसास फाउंडेशन लंबे समय से समाज के कमजोर वर्गों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं राहत कार्यों के माध्यम से सेवा करता आ रहा है. इस कंबल वितरण शिविर ने एक बार फिर संगठन की सामाजिक प्रतिबद्धता और मानवता के प्रति समर्पण को दर्शाया है.
बता दें कि इस सामाजिक पहल का नेतृत्व एहसास फाउंडेशन के संस्थापक एवं सचिव मोहम्मद जावेद इक़बाल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन की उप-सचिव नुसरत बानो जुही, अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक़ अहमद, उपाध्यक्ष मोहद क़ासिद अज़ीज़, कार्यक्रम निदेशक मोहम्मद मुजाहिद आलम एवं कोषाध्यक्ष मोहद अमानुल्लाह का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
कार्यक्रम में रेहान, इंतखाब, अनस, अरमान, तनवीर, बबलू, वाहिद, फारूक, अल्फाज, यासिर, समीर, एहसान, ग़ालिब, तौकीर, रहमत, साकिब, सरफराज और ग्रामीणों की भी मौजूदगी रही.
