डेस्क :बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनावों में महायुति की बड़ी जीत के बाद अब असली मुकाबला ‘मुंबई के मेयर’ की कुर्सी को लेकर शुरू हो गया है। जहाँ एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के बीच खींचतान जारी है, वहीं सूत्रों का दावा है कि उद्धव ठाकरे (Shiv Sena UBT) एक ऐसी चाल चल सकते हैं जो शिंदे की मोलभाव करने की शक्ति (Bargaining Power) को पूरी तरह खत्म कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, शिवसेना ने मांग की है कि मेयर का पद पहले साल के लिए पार्टी को दिया जाए, सूत्रों ने सोमवार को बताया। मुंबई में BJP और शिवसेना की कुल ताकत 118 है, जो बहुमत के निशान 114 से चार ज़्यादा है।
