डेस्क :जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चतरू क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद सोमवार सुबह से ‘सर्च ऑपरेशन’ एक बार फिर शुरू कर दिया गया है। रविवार को हुए हमले में सेना के आठ जवान घायल हो गए थे, जिसके बाद पूरे इलाके को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है।
