डेस्क: बिग बॉस कन्नड़ सीजन 12 के विनर गिली नाटा एक पॉपुलर कॉमेडियन हैं। ग्रैंड फिनाले में उनका और कंटेस्टेंट रक्षिता शेट्टी का आमना-सामना हुआ। इसी दौरान सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने गिली का हाथ उठाकर उन्हें इस सीजन का विनर घोषित किया। ‘बिग बॉस कन्नड़ 12’ का फिनाले एपिसोड 18 जनवरी, 2026 को टेलीकास्ट हुआ और गिली ने एक नई मारुति सुजुकी विक्टोरिस जीतने के साथ-साथ 50 लाख रुपये की भारी-भरकम प्राइज मनी भी जीती। दूसरी ओर, रक्षिता शो की फर्स्ट रनर-अप बनीं।
गिली नाटा ने जीती 50 लाख रुपये की प्राइज मनी
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि धनुष गौड़ा छठे स्थान रहीं, जबकि म्यूटेंट रघु पांचवें और काव्या चौथे स्थान पर एलिमिनेट हुए। सिर्फ गिली और रक्षिता ही टॉप दो पोजीशन पर थे और उन्हें 50 लाख रुपये की प्राइज मनी दी गई। बिग बॉस कन्नड़ सीजन 12 का यह एपिसोड कलर्स कन्नड़ चैनल के साथ-साथ जियो हॉटस्टार पर भी प्रसारित हुआ था।
बिग बॉस कन्नड़ 12 के विनर गिली नाटा कौन हैं?
गिली नाटा कर्नाटक के मांड्या जिले के मालवल्ली तालुक में मटाडापुरा के रहने वाले हैं। यह कॉमेडियन एक किसान परिवार से आते हैं और उनकी जिंदगी सादी, लेकिन संघर्षों से भरी थी। गिली ने अपनी पढ़ाई स्थानीय स्तर पर पूरी की और फिर टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने ITI की पढ़ाई की। गिली एक छोटे शहर से थे और उनका सपना फिल्म डायरेक्टर बनने का था। हालांकि, आर्थिक तंगी और ज्यादा मौके न मिल पाने के कारण गिली को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में बहुत मुश्किल हुई। वह बिग बॉस कन्नड़ सीजन 12 के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट में से एक रहे हैं।
गिली नाटा मशहूर होने के पहले क्या काम करते थे
गिली ने बेंगलुरु में पर्दे के पीछे सेट असिस्टेंट के तौर पर काम करना शुरू किया। वह आर्ट्स डिपार्टमेंट में भी काम करते थे और क्राफ्ट सीखते थे। गिली ने स्क्रिप्ट राइटिंग, शॉर्ट फिल्मों और कॉमेडी स्किट में भी हाथ आजमाया और एक परफॉर्मिंग आर्टिस्ट के तौर पर अपनी पहचान बनाई। गिली का कंटेंट हमेशा रोजमर्रा की जिंदगी के इर्द-गिर्द होता था, जो लोगों को पसंद आता है। उन्हें कॉमेडी के जरिए अपनी पहचान मिली। बता दें कि गिली का असली नाम नटराज है। बिग बॉस कन्नड़ 12 के पहले वे डांस कर्नाटक डांस और कॉमेडी किलाडिगालु सीजन 4 में नजर आ चुके हैं।
