पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा के परिणाम bpsc.bihar.gov.in पर देख सकते हैं. प्रीलिम्स में 328990 अभियार्थियों ने एग्जाम दिया था. इसमें कुल 21581 पास हुई हैं.
अभ्यर्थीगण एकीकृत 70वीं सयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षाफल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in पर देख सकते हैं. आयोग ने पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग के बीच परिणाम घोषित कर दिया है. पीटी परीक्षा के बाद से हजारों छात्र धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं.
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर छात्रों को पेपर देरी से मिले थे और पेपर की सील पहले से खुली हुई थी. पेपर लीक के चलते एग्जाम रद्द होना चाहिए. आयोग ने सेंटर का परीक्षा रद्द कर के सिर्फ बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा रद्द कर 4 जनवरी को फिर से आयोजित किया था.
पटना हाईकोर्ट में परीक्षा को रद्द करने को लेकर एक याचिका दायर की गई थी, जिस पर अगली सुनवाई 31 जनवरी 2025 को होनी है. 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर, 2024 हुआ था. परीक्षा के लिए लगभग 5.76 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.