डेस्क:हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित प्रसिद्ध भरमाणी माता मंदिर की चोटियों पर लापता हुए दो भाइयों की तलाश एक बेहद दुखद अंत के साथ खत्म हुई। इस पूरी घटना में सबसे ज्यादा चर्चा उस वफादार पालतू कुत्ते की हो रही है, जो हाड़ कपाने वाली ठंड में चार दिनों तक अपने मालिक के शव के पास ‘फरिश्ता’ बनकर बैठा रहा। बीते शुक्रवार को मलकौता का 19 वर्षीय विकसित राणा और उसका 13 वर्षीय ममेरा भाई पीयूष कुमार मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। दर्शन के बाद, युवाओं के उत्साह और सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने की चाहत उन्हें मंदिर के ऊपर बर्फीली और खतरनाक चोटियों की ओर ले गई। वे अपने साथ अपने पालतू कुत्ते को भी ले गए थे। भारी बर्फबारी और फिसलन की वजह से दोनों भाई वहां फंस गए और उनका संपर्क टूट गया।
