अन्य

दरभंगा डाक प्रशिक्षण केंद्र का होगा कायाकल्प, दरभंगा पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर के नवीनीकरण के लिए हो रही ठोस पहल : डा गोपाल जी ठाकुर

दरभंगा। दरभंगा स्थित डाक प्रशिक्षण केंद्र का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। देश स्तर पर ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में अवस्थित डाक केंद्रों के अधिकारयों तथा कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए जिस सोच के साथ इसकी स्थापना की गई थी। उसके ना निहितार्थ महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं। स्थापना के लंबे समय के बाद अब इसके नवीनीकरण की आवश्यकता, डाक प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारयों के द्वारा सौंपी गई मांगपत्र के आलोक में केंद्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भेंट कर एक पत्र के माध्यम से इस विषय के संबंध में आग्रह किया गया था जो अब धरातल पर शीघ्र ही साकार होगा। केंद्रित संचार मंत्री, ज्योतिआदित्य सिंधिया द्वारा इस संबंध में सहमति जताना तथा पत्र भेजकर सूचित करना इसका ज्वलंत उदाहरण है। दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर के केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा भेजे गए पत्र को दरभंगा सहित मिथिला क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि दरभंगा पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर पीटीसी को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने कि दिशा में एक सकारात्मक पहल है जो आने वाले समय में डाक विभाग के लिए वरदान साबित होगा। श्री ठाकुर ने इस मुद्दे पर अपने पहल और प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा

इस विषय पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया को भेंट भी की थी। पत्र लिखकर अवगत भी कराया था, जिसके आलोक में मंत्री सिंधिया ने वर्ष 2026–27 से 2030–31 के बीच इसके भवन निर्माण व आधुनिकीकरण हेतु विशेष बजटीय प्रावधान प्रस्तावित किया गया है, जिससे छात्रावास, प्रशिक्षण भवन व प्रशासनिक ब्लॉक जैसी सुविधाएँ विकसित होंगी। मिथिला के युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण व अवसर मिलेंगे। इस पहल के लिए इसके प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, केंद्रीय संचार मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा मिथिला क्षेत्र के यूवाओ के बौद्धिक विकास के लिए ये पहल दूरगामी तथा प्रभावी कदम साबित होंगे।

सांसद ने कहा दरभंगा के सर्वांगीण विकास को देश स्तर पर स्थापित करने के लिए वे संकल्पित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *