अन्य

प्रमंडलीय मीडिया कप 2026 की तैयारियां तेज, आयोजन समिति का हुआ गठन, 1 से 15 अप्रैल तक होगा मीडिया कप, आठ टीमें लेंगी भाग वरिष्ठ पत्रकार, विपिन पप्पू की अध्यक्षता में प्रेस क्लब में हुई बैठक

दरभंगा। मीडिया स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित होने वाले प्रमंडलीय मीडिया कप 2026 की तैयारियों तथा प्रमंडलीय मीडिया कप 2025 के आय व्यय के ब्यौरे सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा को लेकर 16 जनवरी 2026 को लहेरियासराय स्थित प्रेस क्लब में मीडिया स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों एवं पत्रकारों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार विपिन पप्पू ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से मीडिया स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित होने वाले प्रमंडलीय मीडिया कप के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया। इसमें

अध्यक्ष गुंजन कुमार,महासचिव गिरीश कुमार,कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक कुमार,कार्यकारी महासचिव संजय दास एवं कोषाध्यक्ष,कौशल किशोर कर्ण को मनोनीत किया गया।

बैठक में निर्णय लिया पूर्व की भांति ही इस वर्ष भी क्लब के संरक्षकों को यथावत रखा जाएगा। संरक्षक मंडल में अमरनाथ चौधरी, रवि भूषण चतुर्वेदी, संतोष झा, सतीश कुमार, विनय कुमार चौधरी, नवीन सिन्हा, रामा रमन आचार्य, संजीव कुमार, असअद दाऊद, अजय मोहन प्रसाद, मंसूर खुस्तर, आलोक पुंज संगीत, मुकेश कुमार झा, इरफान अहमद पैदल, मनोज दास, सुधांशु सिन्हा, आलोक आशीष एवं संजय राय को सर्वसम्मति से बनाए रखने का निर्णय लिया गया। उपाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार नीरज, मनोज कुमार, पुनीत सिन्हा, विपिन पप्पू, जितेंद्र कुमार मंडल, कुमार रौशन, भवन मिश्रा, अमित कुमार, संतोष दत्त झा, विकास कुमार, अभिनव सिंह, लक्ष्मण कुमार देव, रितेश सिन्हा एवं दिलीप झा को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। सचिव पद पर राजीव रंजन प्रसाद, प्रभास रंजन, कुमार कन्हाई, राकेश कुमार, सुभाष शर्मा, चंद्र प्रकाश कर्ण, अब्दुल कलाम ऊर्फ गुड्डू राज, मनोज झा एवं अरुण शर्मा को चुना गया। अनुशासन समिति में डॉ. संजय लाल को अध्यक्ष तथा नवेंदु शेखर पाठक और प्रहलाद कुमार किलू को सदस्य बनाया गया। ग्राउंड कमेटी में इम्तियाज अहमद, मनोज कुमार, सूरज कुमार, वरुण ठाकुर, आशीष महापात्र, राहुल गुप्ता, इंद्र भूषण चौधरी, लालबाबू अंसारी, नासिर हुसैन, सुनील भारती, राजकुमार रंजन, बैद्यनाथ झा, बैजू लालबाबू, वीरू, धीरेंद्र मिश्रा, दीपक कुमार झा, फैजान, प्रवीर मल्होत्रा एवं प्रशांत कुमार को सर्वसम्मति से शामिल किया गया। इसके अलावा मीडिया प्रभारी के रूप में पद्मेश सौरभ को चुना गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रमंडलीय मीडिया कप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आठ टीमें भाग लेंगी।

इस अवसर पर प्रवीण कुमार, लक्ष्मण कुमार, नासिर हुसैन, अभिनव सिंह, सूरज कुमार, संजय मंडल, प्रभास रंजन, प्रबीर कुमार मेहरोत्रा, दीपक झा, अजीत सिंह, फैजान, गिरीश कुमार, कुमार कन्हाई, धीरेंद्र मिश्रा, वरुण ठाकुर, मनोज झा, रितेश सिन्हा, राजीव रंजन, प्रशांत कुमार, अरुण शर्मा, तुलसी झा, दिलीप झा, इंद्र भूषण चौधरी ‘चिंटू’, नीरज राय सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *