अन्य

दरभंगा राज की अंतिम महारानी काम सुंदरी देवी के निधन के उपरांत राज अस्पताल परिसर में कर्मनाथ सिंह ठाकुर ऊर्फ बोरा की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित

दरभंगा। दरभंगा राज के अंतिम महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह की पत्नी और राज दरभंगा की अंतिम महारानी काम सुंदरी देवी के निधन के उपरांत राज अस्पताल परिसर में शोक सभा कर्मनाथ सिंह ठाकुर ऊर्फ बोरा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा राज अस्पताल परिसर में स्थानीय मोहल्लावासियो के द्वारा शोक सभा रखी गई थी। दरभंगा राज की अंतिम महारानी काम सुंदरी देवी का सामाजिक एवं धार्मिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है। समाज के शिक्षा रोजगार के लिए दरभंगा राज परिवार का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा सरकार से मांग करते हुए कहा उन्हें राजकीय सम्मान मिलना चाहिए। पुष्प अर्पित कर व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। और अंत में 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यकारी अध्यक्ष मिथिला राज्य संघर्ष समिति, डॉ. राममोहन झा ने कहा महारानी काम सुंदरी देवी का संपूर्ण जीवन सादगी संस्कार सेवा से ओत पोता रहा है। उन्होंने मिथिला के गौरवशाली सांस्कृतिक परंपराओं, सामाजिक मूल्यों एवं मानवीय संवेदनाओं को अपने आचरण से जीवंत बनाए रखा। सामाजिक कार्यकर्ता मीणा झा ने कहा इतिहास गवाह है महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह के द्वारा अहम योगदान रहा है समाज के लिए रहा है दो बार राज्यसभा सांसद भी रहे, महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह का नाम इतिहास में दर्ज है। महारानी स्वर्गीय काम सुंदरी देवी के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हैं और राज्य सरकार से महल्लावासियों की ओर से मांग करते हैं उन्हें राजकीय सम्मान मिलना चाहिए। अखिल भारतीय मिथिला संघ,दरभंगा के प्रवक्ता रौशन कुमार झा ने कहा दरभंगा राज परिवार का हमेशा प्रेम बना रहा है महारानी के जाने के बाद हम सब बहुत दुखी हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं अपने श्री चरणों में स्थान दे और हम सबों के दिलों में सदा महाराज और महारानी याद रहेंगी। रमन कुमार झा ने कहा महारानी काम सुंदरी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं महारानी सादगी और समाज सेवा के कारण हमेशा याद रहेगी। इस अवसर पर शोक सभा में मीना झा, शंकर झा,सौरभ सुमन, रौशन कुमार झा,अशोक सिन्हा,अरुण कुमार, सोमलता झा, लक्ष्मण साफी, रामबाबू ठाकुर,विनोद कुमार झा, विनीत कुमार झा,अमित शेखर राय,राजीव कुमार झा, शोभा सिन्हा, मनोरमा सिंह,प्रभाकर मिश्रा सहित स्थानीय मोहल्लावासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *