अन्य

लक्ष्मीश्वर सार्वजनिक पुस्तकालय, लालबाग़ में दरभंगा राज की अंतिम महारानी स्वर्गीय महारानी काम सुंदरी देवी के निधन पर शोक सभा में दो मिनट का मौन कर दी गई श्रद्धांजलि

दरभंगा। लालबाग स्थित लक्ष्मीश्वर सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में गुरुवार को स्वर्गीय महारानी अधिरानी, काम सुंदरी देवी के दुखद निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उनके पहले चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर वक्ताओ ने दरभंगा राज परिवार के द्वारा विभिन्न क्षेत्र विशेष कर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यो की सराहना की दरभंगा महाराजाधिराज कर कामेश्वर सिंह के द्वारा कई जगहों की संपत्ति शिक्षा के लिए दान में दें दिया गया। सादगी और सरलता की रूप थी महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह की तीसरी पत्नि महारानी काम सुंदरी देवी महाराजा कामेश्वर सिंह की तरह ही इन्होंने भी समाज और देश सेवा को आगे बढ़ाए रखा इनके द्वारा कल्याणी फाउंडेशन ट्रस्ट बनाया गया जो कल्याणी निवास के नाम से जाना जाता है। हजारों पुस्तके एवं और धरोहर लोगों के उपयोग के लिए संभाल कर रखा गया। शोक सभा कार्यक्रम का मंच संचालन उज्जवल कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर डॉ.शिव किशोर राय ने कहा के समाज के लिए किए गए कार्य और दानवीरता के लिए मिथिलांचल ही नहीं बिहार व देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होती है। आज तक मैंने इतने बड़े दानवीर नहीं देखा और ना ही कभी सुना है। उनके धरोहरों की रक्षा करना बचा कर रखना अब हम सब की जिम्मेदारी है। डॉ. आर बी खेतान ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में यह सभी जानते हैं जो काम महाराज परिवार ने किया है दरभंगा राज परिवार के कारण देश और विदेशों में दरभंगा का नाम हो रहा है यह सुनकर हम सब गौरव्वंटित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा मैं महारानी काम सुंदरी देवी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। डॉ मित्रनाथ झा ने कहा हिंदुस्तान के सभी राजे रजवाड़े की महारानी काम सुंदरी आखिरी अंतिम महारानी थी। महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह की पहचान मिथिलांचल बिहार और पूरे देश में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य,राजनीतिक संस्कृतिक, चिंतक के रूप में याद किया जाता है। उन्होंने अनेकों ऐसे कार्य किया जिसका लाभ आज और हमारे संपूर्ण मिथिलावासी ले रहे हैं। पुस्तकालय के सचिव तरुण कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों के श्रद्धांजलि एवं शोक सभा में भाग लेने के लिए धन्यवाद दी दरभंगा राज परिवार की अंतिम महारानी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अंत में 2 मिनट का मौन रखकर दरभंगा राज परिवार की अंतिम महारानी महारानी काम सुंदरी देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर डॉ. शिव किशोर राय, डॉ. आर.बी. खेतान, डॉ मित्रनाथ झा, डॉ संतोष कुमार पासवान,बिजेंद्र चौधरी, उज्जवल कुमार, गौरव जालान, तरुण कुमार मिश्र, राजीव कुमार यादव, विनोदानंद झा, राजकुमार अग्रवाल, नासिर हुसैन ( हुसैन मंसूरी ), उमाशंकर कुमार, विवेक कश्यप,नवल किशोर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *