
दरभंगा। ग्रामीण भारत को मजबूत करने की दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्यसभा सांसद और भाजपा महिला मोर्चा की बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने कहा अब ग्रामीण मजदूरों को 100 नहीं बल्कि 125 दिनों के रोजगार की गारंटी मिलेगी। यह प्रावधान विकसित भारत–रोजगार और आजीविका मिशन गारंटी (ग्रामीण) अधिनियम 2025 (VB-GRAMG) के तहत किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस और बेनीपुर स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ. गुप्ता ने कहा यह कानून विकसित भारत @ 2047 के लक्ष्य को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिससे ग्रामीण गरीबों को स्थायी आजीविका और सुरक्षित भविष्य मिल सके। मनरेगा भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई थी, डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने कांग्रेस और यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा वर्ष 2006 में शुरू की गई नरेगा, जिसे बाद में मनरेगा नाम दिया गया, अपने उद्देश्य में विफल रही। उन्होंने कहा फर्जी और डुप्लीकेट जॉब कार्ड, मनगढ़ंत मास्टर रोल, नकली लाभार्थी और मजदूरी भुगतान में गड़बड़ी के कारण यह योजना भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई थी। डॉ. गुप्ता ने कहा केवल योजना के नाम में महात्मा गांधी का नाम जोड़ देने से उनके आदर्शों का पालन नहीं हो जाता। मनरेगा में न पारदर्शिता थी और न जवाबदेही, जिसका खामियाजा ग्रामीण मजदूरों को भुगतना पड़ा। रोजगार और विकास दोनों पर फोकस डॉ. गुप्ता ने बताया VB-GRAMG अधिनियम 2025 रोजगार सृजन के साथ-साथ ग्रामीण विकास को जोड़ता है। इसके तहत ग्रामीण परिवारों को आजीविका सुरक्षा, टिकाऊ ग्रामीण संपत्तियों का निर्माण, तकनीक आधारित पारदर्शिता और भ्रष्टाचार पर सख्त रोक सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा इस योजना में कृषि कार्यों के अनुसार रोजगार का समय तय होगा, कार्य परिणामोन्मुख होंगे और मजदूरों को समय पर पूरा भुगतान मिलेगा। 125 दिनों की रोजगार गारंटी से मजदूर अपने खेती-किसानी और पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ तालमेल बनाकर काम कर सकेंगे।
बेनीपुर में हुई कार्यशाला भाजपा दरभंगा पूर्वी की ओर से बेनीपुर के कर्पूरी सभागार में VB-GRAMG अधिनियम 2025 को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष विनय पासवान ने की।कार्यशाला में प्रभारी राजीव रंजन, जिला संयोजक सह बेनीपुर विधानसभा संयोजक पिंटू झा, जिला उपाध्यक्ष सरिता देवी, रामनाथ सहनी, जिला मंत्री प्रदीप प्रधान, संतोष झा, सह-कोषाध्यक्ष संतोष झा, महिला मोर्चा अध्यक्ष निभा देवी, किसान मोर्चा अध्यक्ष तिरपित यादव सहित विभिन्न मंडलों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।