
दरभंगा में कार्गो हब की कवायद हुई तेज, एयरपोर्ट डायरेक्टर के सांसद ने प्रस्तावित स्थल का लिया जायजा
दरभंगा। दरभंगा को कार्गो हब बनाने की ठोस पहल शुरू कर दी गई है। इस कार्गो हब के माध्यम से यहां से निर्यात तथा व्यापार को गति मिलेगी तथा दरभंगा व्यापारिक गतिविधियों का केंद्रबिंदु बनेगा। आने वाले समय में रोजगार के मुद्दे पर मील का पत्थर साबित होगा। स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने गुरुवार को दरभंगा एयरपोर्ट के निर्माणाधीन नए टर्मिनल भवन परिसर के बगल में कार्गो हब के लिए प्रस्तावित स्थल का जायजा लेने के बाद उपरोक्त बातें कही। एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार अन्य अधिकारियों के साथ कार्गो हब के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। एन एच – 27 से इस कार्गो हब के लिए कनेक्टीविटी को मजबूत करने के लिए सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की जा रही आपूर्चारिकताओं को पूरा करने का निर्देश दिया। सांसद डा ठाकुर ने इस कार्गो हब की पहल के लिए प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार सहित एनडीए सरकार के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा विगत तिथि 13 जनवरी 2026 को बिहार कैबिनेट बैठक में दरभंगा हवाई अड्डे के निकट लॉजिस्टिक पार्क एवं कार्गो हब के निर्माण के लिए लगभग 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने हेतु 138 करोड़ 82 लाख 80 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति देकर इसका मार्ग प्रशस्त कर दिया गया जो आने वाले समय में इस क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने एनडीए सरकार के इस निर्णय को आर्थिक क्रांति की शुरुआत बताते हुए कहा इस
परियोजना के माध्यम से व्यापार का नया आयाम स्थापित होगा सांसद डा ठाकुर ने कार्गो हब की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए कहा इस क्षेत्र के किसानों के फल, सब्जियां, मखाना, मधुबनी पेंटिंग से जुड़े उत्पाद अन्य कृषि-आधारित वस्तुओं का तेजी से निर्यात संभव होगा। लॉजिस्टिक पार्क के माध्यम से परिवहन, भंडारण और सप्लाई चेन मजबूत होगी, जिससे व्यापार में तेजी आएगी तथा आर्थिक व्यवस्था को गति मिलेगी। सांसद डा ठाकुर ने कार्गो हब के दूरगामी परिणाम की चर्चा करते हुए कहा इसके माध्यम से एयरोसिटी के विकास की राह खुलेगी जिसमें 5-सितारा होटल जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं भी शामिल होंगी जिसके माध्यम से हजारों लोगों को नए रोजगार सृजित होंगे। इस निर्णय को रोजगार के मुद्दे पर एनडीए सरकार का मास्टर स्ट्रोक बताते हुए कहा कि आने वाले समय में दरभंगा उत्तर बिहार का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र ट्रेड हब बनकर उभरेगा। सांसद डा ठाकुर ने कार्गो हब की प्रासंगिकता के महत्वों पर चर्चा करते हुए कहा अब दरभंगा को सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि विकास के नए केंद्र बनने की पहल शुरू कर दी गई है।