डेस्क :केरल के कोल्लम जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गुरुवार सुबह (15 जनवरी) भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के महिला हॉस्टल में दो होनहार ट्रेनी एथलीटों के शव उनके कमरे में फंदे से लटके पाए गए। इस घटना के बाद खेल जगत और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर इसे आत्महत्या का मामला मानकर जांच शुरू कर दी है।
पूरा मामला
गुरुवार सुबह (15 जनवरी) को केरल के कोल्लम में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के महिला हॉस्टल में दो टीनएजर स्पोर्ट्स ट्रेनी एक कमरे में फंदे से लटकी मिलीं, जिसके बाद पुलिस ने आत्महत्या की आशंका में जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान कोझिकोड जिले की 17 साल की एथलेटिक्स की ट्रेनिंग ले रही छात्रा सैंड्रा और तिरुवनंतपुरम जिले की 15 साल की 10वीं क्लास की छात्रा वैष्णवी के रूप में हुई है, जो कबड्डी में माहिर थी। दोनों SAI हॉस्टल में रहती थीं और उसके स्पोर्ट्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा थीं।
