डेस्क :प्रवर्तन निदेशालय (ED) और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच टकराव एक बार फिर चरम पर पहुँच गया है। राजनीतिक सलाहकार फर्म I-PAC पर हुई छापेमारी के मामले में ED ने आज सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर की है। इस याचिका में बंगाल के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार को तुरंत निलंबित करने की माँग की गई है। क्या है पूरा मामला?
यह विवाद 8 जनवरी को कोलकाता में हुई छापेमारी से जुड़ा है। ED की टीम ने I-PAC के निदेशक प्रतीक जैन के आवास और कार्यालय पर तलाशी ली थी। ED का आरोप है कि इस तलाशी अभियान के दौरान DGP राजीव कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने एजेंसी के काम में बाधा डाली और जांच प्रक्रिया में सीधा हस्तक्षेप किया।
एजेंसी ने दावा किया कि 8 जनवरी को कोलकाता में I-PAC के डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर पर तलाशी के दौरान कुमार और अन्य टॉप अधिकारियों ने दखल दिया था।
एजेंसी ने अपनी याचिका में राजीव कुमार के बर्ताव पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब वह कोलकाता पुलिस कमिश्नर थे, तब वह ममता बनर्जी के साथ धरने पर बैठे थे।
