
दरभंगा। महात्मा गांधी महाविद्यालय सुंदरपुर, दरभंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाया गया । वक्ताओं ने भारत के युवा को संस्कारी एवं देश की संस्कृति को अग्रणी बताया। और युवा को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया।इस अवसर पर “मेरा युवा भारत” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य प्रो. प्रेम कुमार ने युवाओं की तुलना वायु से किया। उन्होंने स्वामी जी के सिद्धांत उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो जाए को अनुकरण करने को कहा। प्रो. राजकुमार सर ने स्वामी जी के शिकागो भाषण का याद दिलाते हुए भारत को आध्यात्मिक जगत में अग्रणी बताया। उन्होंने कहा स्वामी जी के विचारों से चलने पर हमे पुनः विश्व गुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता। इस मौके पर प्रो. रामकुमार सर ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हम विश्व पटल पर अग्रणी भूमिका में रहेंगे। इसीलिए उन्होंने आज के युवा को शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। डॉ. रामानेक कुशवाहा ने वसुधैव कुटुंबकम् पर बल देते हुए कहा जिस प्रकार सभी नदियां कही से भी निकलती है और अंततः समुद्र में विलीन हो जाती है उसी प्रकार भारत आध्यात्मिक जगत के गुरु है।
इसी कड़ी में डॉ रोहिणी कुमारी ने कविता के माध्यम से युवा को प्रेरित किया, डॉ प्रियंका कुमारी ने स्वामीजी के दर्शन पर बल दिया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सागर कुमार, द्वितीय सुमन कुमारी,तृतीय सुनील कुमार ने स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका नेशनल यूथ वॉलेंटियर मनोज मिश्रा एवं अन्य ने निभाया। सभा की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. प्रेम कुमार ने की। जबकि स्वागत भाषण डॉ. अविनाश कुमार ( राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी) ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ रामनाथ शर्मा ने किया।मंच संचालन डॉ शिखा ने किया।