अंतरराष्ट्रीय

इंटरनेट ठप, लेकिन संपर्क जारी… विरोध प्रदर्शनों के बीच विदेशों में कुछ फोन कर पाए ईरानी नागरिक

डेस्क: ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों पर कार्रवाई के तहत इंटरनेट और अंतरराष्ट्रीय कॉल सेवा बाधित कर दी गई थीं, लेकिन मंगलवार को देश के लोग मोबाइल फोन से विदेशों में कुछ फोन कर पाए।

तेहरान में कई लोग ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को फोन करके वहां के एक पत्रकार से बात करने में सफल रहे, हालांकि दुबई स्थित ‘एपी ब्यूरो’ उन नंबरों पर वापस कॉल नहीं कर पाया। विरोध प्रदर्शन तेज होने के बाद गत वीरवार को ईरान ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी थीं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी देते हुए कहा है कि अगर उनके प्रशासन को पता चलता है कि इस्लामी गणराज्य की सरकार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ घातक बल का प्रयोग कर रही है तो वह सैन्य कार्रवाई करेंगे।

ट्रंप का कहना है कि धमकी के बाद ईरान वाशिंगटन से बातचीत के लिए तैयार है। ईरान में प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई में कम से कम 646 लोग मारे गए हैं। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने समाचार नेटवर्क ‘अल जजीरा’ को सोमवार को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि वह अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ के साथ लगातार संपर्क में हैं। अराघची ने कहा था कि विरोध प्रदर्शनों से पहले और बाद में भी संवाद जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *