डेस्क :देश की राजधानी के बाहरी दिल्ली इलाके पश्चिम विहार में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात अज्ञात हमलावरों द्वारा एक जिम को निशाना बनाकर फायरिंग की गई। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। राहत की बात यह रही कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन वारदात के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने के दावे ने दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा दी है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार में एक जिम में अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को हुई इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कथित तौर पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में फायरिंग की जिम्मेदारी ली है।
