डेस्क: ईरान के विदेश मंत्री सैयद अराघची का बड़ा बयान सामने आया है। अराघची के बयान के मुताबिक ईरान, अमेरिका से परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत के लिए तैयार है। ईरान का यह भी कहना है कि US प्रतिनिधि विटकॉफ से बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा है कि हम अमेरिका के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। ईरान ने कहा है कि हम बातचीत और युद्ध दोनों के लिए तैयार हैं। वहीं ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बगाई ने कहा कि अमेरिका के साथ बातचीत का रास्ता खुला है, लेकिन बातचीत “आपसी हितों और चिंताओं की स्वीकार्यता पर आधारित होनी चाहिए, न कि एकतरफा, एकपक्षीय और तानाशाही आधारित।”
बातचीत और लड़ाई दोनों के लिए तैयार
इस बीच ईरान भी ये पुष्टि कर चुका है कि वो अमेरिका से परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत करने के लिए तैयार है। ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने कहा है कि अमेरिका के प्रतिनिधि विटकॉफ से बातचीत चल रही है और ईरान अमेरिका के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। इससे पहले अराघची ने कहा था कि ईरान ना केवल सम्मानजनक तरीके से बातचीत के लिए तैयार है, बल्कि लड़ाई के लिए भी पूरी तरह से तैयार है। अराघची ने प्रदर्शनकारियों को आतंकी बताते हुए आरोप लगाया कि हाल के प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक स्थानों में तोड़फोड़ और आगजनी में अमेरिका और इज़रायल के द्वारा समर्थित आतंकी शामिल थे।
सभी विकल्प खोले रखते हैं ट्रंप
वहीं दूसरी तरफ व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलीन लेविट ने एक बयान में कहा, “मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप की एक खूबी यह है कि वे हमेशा अपने सभी विकल्पों को खुला रखते हैं, और हवाई हमले कमांडर-इन-चीफ के सामने मौजूद कई विकल्पों में से एक होंगे। कूटनीति राष्ट्रपति के लिए हमेशा पहला विकल्प होता है। उन्होंने कल रात आप सभी को बताया कि ईरानी शासन से जो सार्वजनिक बयान मिल रहे हैं, वे प्रशासन को निजी तौर पर मिल रहे संदेशों से काफी अलग हैं, और मुझे लगता है कि राष्ट्रपति उन संदेशों की पड़ताल करने में रुचि रखते हैं। हालांकि, इसके बावजूद, राष्ट्रपति ने यह दिखाया है कि जरूरत पड़ने पर वे सैन्य विकल्पों का इस्तेमाल करने से नहीं डरते। और यह बात ईरान से बेहतर कोई नहीं जानता।”
‘ईरान ने फोन किया’
इससे पहले ट्रंप ने भी कहा कि उनका प्रशासन तेहरान के साथ बैठक के लिए बातचीत कर रहा है, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान में मरने वालों की संख्या बढ़ने और सरकार की ओर से प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी जारी रहने के कारण उन्हें (ट्रंप को) पहले कार्रवाई करनी पड़ सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “मुझे लगता है कि वे अमेरिका से मार खा-खाकर थक चुके हैं। ईरान बातचीत करना चाहता है।” उन्होंने कहा, “बैठक की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन इससे पहले जो कुछ हो रहा है, उसे देखते हुए हमें कार्रवाई करनी पड़ सकती है। लेकिन बैठक की व्यवस्था की जा रही है। ईरान ने फोन किया है, वे बातचीत करना चाहते हैं।”
