डेस्क :उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा महाकुंभ 2025 के लिए स्थापित एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) ने प्रतिष्ठित ‘स्कॉच गोल्ड’ पुरस्कार जीता है। राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रदेश सरकार द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, महाकुंभ में 45 दिनों में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए और इस आयोजन को सुरक्षित बनाने के लिये उत्तर प्रदेश पुलिस की देश और विदेश में तारीफ हुई।
