डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति कब क्या कर जाएं ये कोई नहीं जानता. हाल ही में वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति मादुरो को उन्हीं के देश से गिरफ्तार करवा लिया गया था. जिसके बाद अमेरिका और राष्ट्रपति की काफी चर्चा होने लगी. मादुरो के हाथ से कुर्सी खिसकते ही ट्रंप ने ये भी ऐलान किया था कि अमेरिका के हाथों वेनेजुएला की कमान है. हालांकि अब ये सच होता हुआ नजर आ रहा है.
दरअसल ट्रंप ने खुद को वेनेजुएला का एक्टिंग प्रेसिडेंट बताया. सोशल मीडिया पर उनकी ओर से एक तस्वीर साझा की गई जिसके जरिए उन्होंने सभी को ये जानकारी दी है. वहीं ये भी साफ पता चल पा रहा है कि तस्वीर को एडिट किया गया है. लेकिन ये एक इशारा है वेनेजुएला पर कब्जा करने का.
क्या लिखा एडिटेड पोस्ट में?
इस पोस्ट के सामने आते ही काफी चर्चा होना शुरू हो गई. इसके पीछे का कारण उसमें जो बात लिखी वो है. तस्वी विकिपीडिया स्टाइल जैसी दिखाई पड़ती है. जिसमें एक फोटो ट्रंप की लिखी है और उसके नीचे ही लिखा है कि ‘एक्टिंग प्रेसिडेंट ऑफ वेनेजुएला’. ये तस्वीर भी ऐसे समय पर सामने आई जब काफी विवाद जारी है. एक बार फिर ट्रंप अपनी इसी पोस्ट के कारण सुर्खियों में शुमार हो चुके हैं.
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
अमेरिकी राष्ट्रपति के हरेक एक्शन पर लोगों की नजर रहती ही है, वो ये बाखूबी जानते हैं कि आखिर सुर्खियों में कैसे रहना है. यहां इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. ट्रंप ने फोटो शेयर की ओर लोगों की नजर में आ गए. सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा होने लगी. कुछ लोगों ने इसे मजाकिया तौर पर देखा और प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब दो देशों के प्रेसिडेंट बन गए. कुछ का ये मानना है कि ये ट्रंप का ओवर कॉन्फिडेंस है. फिलहाल पोस्ट ही शेयर किया गया है, कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं सामने आया है.
