डेस्क :पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ईडी की छापेमारी में राज्य सरकार की कथित दखलअंदाजी के विरोध में भाजपा ने एक बड़ा प्रदर्शन किया। इस दौरान सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर तीखे हमले किए और इस विरोध प्रदर्शन को ‘जनता की आवाज’ करार दिया। ममता बनर्जी पर साधा निशाना
सुवेंदु अधिकारी ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री और राज्य के बड़े पुलिस अधिकारियों को निशाने पर लिया। उन्होंने दावा किया कि बंगाल की जनता चाहती है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार और कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा को जेल भेजा जाए।
अधिकारी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने केंद्रीय जांच एजेंसी के काम में बाधा डालकर कानून तोड़ा है और संविधान का अपमान किया है। प्रदर्शन के दौरान ‘ममता हटाओ-बंगाल बचाओ’ और ‘भाजपा लाओ-बंगाल बचाओ’ जैसे नारे गूंजते रहे।
