डेस्क :केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार देर रात जोधपुर पहुंचे और उनका शनिवार को जयपुर आने का कार्यक्रम है। शाह के जोधपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर उनका स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्य के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत भी मौजूद रहे। केंद्रीय गृह मंत्री शनिवार को जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित एक कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस में नव-चयनित 10,000 कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
