डेस्क: बॉलीवुड में रिश्ते अक्सर प्रोफेशनल होकर रह जाते हैं, लेकिन कुछ कनेक्शन ऐसे होते हैं जो समय, सफलता और स्टारडम से भी ऊपर होते हैं. मशहूर फिल्ममेकर प्रियदर्शन और डायरेक्टर आदित्य धर का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही है. 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल ‘धुरंधर’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद प्रियदर्शन ने अपने पुराने शिष्य और सहकर्मी आदित्य धर के लिए खुलकर गर्व जाहिर किया है.
प्रियदर्शन ने सोशल मीडिया पर आदित्य धर के साथ अपने शुरुआती दिनों की एक पुरानी तस्वीर साझा की. इस तस्वीर के साथ उन्होंने जो शब्द लिखे, उन्होंने न सिर्फ आदित्य की मेहनत को सराहा, बल्कि एक गुरु की भावनाओं को भी बयां किया.
लेखनी से निर्देशन तक का सफर
आदित्य धर का फिल्मी करियर निर्देशन से नहीं, बल्कि लेखन से शुरू हुआ था. इंडस्ट्री में उन्होंने पहले राइटर के तौर पर खुद को साबित किया. अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में स्क्रिप्ट लिखते हुए और असिस्ट करते हुए उन्होंने सिनेमा की बारीकियां सीखीं. इसी दौरान उन्हें प्रियदर्शन जैसे अनुभवी निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिला, जिसने उनके करियर की दिशा तय कर दी. आज आदित्य धर एक सफल डायरेक्टर हैं और उनकी जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त इतिहास रच दिया है. इतना ही नहीं, फिल्म का सीक्वल ‘धुरंधर 2’ भी पूरी तरह तैयार है, जिसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े सितारे नजर आने वाले हैं.
प्रियदर्शन की पोस्ट ने जीता दिल
प्रियदर्शन ने शूटिंग के दिनों की एक यादगार तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि अपने शिष्य की इतनी बड़ी कामयाबी देखना उनके लिए सबसे बड़ी खुशी है. उन्होंने आदित्य धर को ‘धुरंधर’ की सफलता के लिए बधाई दी और ‘धुरंधर 2’ के लिए ढेरों शुभकामनाएं भी दीं. यह वही दौर था, जब दोनों ने ‘आक्रोश’ और ‘तेज’ जैसी फिल्मों पर साथ काम किया था. इन फिल्मों में आदित्य धर ने राइटिंग की जिम्मेदारी निभाई थी. यही वजह है कि बॉलीवुड में इस मेंटर–शिष्य के रिश्ते को लोग आज भी मिसाल के तौर पर देखते हैं.
गुरु के शब्दों से भावुक हुए आदित्य धर
प्रियदर्शन की पोस्ट देखकर आदित्य धर खुद को रोक नहीं पाए और भावनात्मक जवाब दिया. उन्होंने अपने गुरु को संबोधित करते हुए लिखा कि यह उनके लिए शब्दों से भी कहीं ज्यादा मायने रखता है. उन्होंने याद किया कि जब वह इंडस्ट्री में पहचान के बिना सिर्फ कुछ पन्नों के सहारे खड़े थे, तब प्रियदर्शन ने उन पर भरोसा किया.आदित्य ने लिखा कि प्रियदर्शन ने उन्हें सिर्फ काम नहीं दिया, बल्कि सम्मान, विश्वास और बराबरी का दर्जा दिया. उन्होंने यह भी कहा कि जहां इंडस्ट्री में अक्सर यह सिखाया जाता है कि क्या नहीं करना चाहिए, वहीं प्रियदर्शन ने उन्हें यह सिखाया कि एक अच्छा फिल्ममेकर और बेहतर इंसान कैसे बना जाता है. उन्होंने माना कि ‘आक्रोश’ और ‘तेज’ के डायलॉग्स लिखने से लेकर आज तक उनके हर कदम पर प्रियदर्शन की सीख का असर है. आदित्य धर ने खुद को हमेशा उनका छात्र बताते हुए कहा कि इस सफलता में उनके गुरु का योगदान उतना ही बड़ा है.
बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का जलवा
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. भारत में फिल्म 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1200 करोड़ के पार पहुंच चुका है. फिलहाल फिल्म सीमित शोज में चल रही है, लेकिन इसकी सफलता की गूंज अभी भी कायम है. अब इसी सफलता की लहर पर सवार होकर ‘धुरंधर 2’ 19 मार्च को रिलीज होने जा रही है. दर्शकों और ट्रेड की नजरें इस सीक्वल पर टिकी हैं और उम्मीदें पहले से कहीं ज्यादा ऊंची हैं. इस पूरी कहानी में प्रियदर्शन और आदित्य धर का रिश्ता यह साबित करता है कि सिनेमा सिर्फ फिल्मों का नहीं, बल्कि भरोसे, मार्गदर्शन और रिश्तों का भी नाम है.
