बिहार

लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है सरकार

रांची : अनुमंडल कार्यालय परिसर में सोमवार को नगर निकाय चुनाव की तिथि अविलंब घोषित करने की मांग को लेकर भाजपा की ओर से एक दिवसीय महाधरना आयोजित किया गया. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष विनय महतो धीरज ने की.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड सरकार जानबूझकर नगर निकाय चुनाव नहीं करा रही है, जिससे लोकतांत्रिक संस्थाएं कमजोर हो रही हैं. उन्होंने मांग की कि नगर निकाय चुनाव की तिथि तुरंत घोषित की जाए और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ईवीएम से चुनाव कराया जाए.

जनता को नहीं मिल रहा लाभ

डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि नगर निकायों में चुने हुए जनप्रतिनिधियों के अभाव में अफसरशाही हावी हो गई है, जिससे मनमानी और भ्रष्टाचार बढ़ा है. इसका सीधा नुकसान आम जनता को हो रहा है और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है. विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बुंडू नगर बस स्टैंड जैसे मामलों में टेंडर तो किए जा रहे हैं, लेकिन यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं. उन्होंने कहा कि दलीय आधार पर चुनाव होने से जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी.

नेताओं ने की नीतियों की आलोचना

धरना को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर, प्रदेश प्रवक्ता रामाकांत महतो, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यदेव मुंडा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विवेकानंद जायसवाल और नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश उरांव ने भी संबोधित किया. धरना प्रदर्शन का संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाईक ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नेता रंजीत लाहेरी ने किया. मौके पर कपिल महतो, मनोज चौधरी, मुन्नी मुंडा, लक्ष्मण सिंह मुंडा, भोगेन सोरेन, संजीत सिंह, माधुरी देवी, रामसाय मुंडा, संजीव तिवारी, नेहा सिंह, नरेश साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *