बिहार

जागरूकता ही युवाओं को नशा से बचाएगी

रांची (ब्यूरो)। युवाओं को नशे की लत से बचाने और ड्रग-फ्री इंडिया के लक्ष्य को साकार करने के उद्देश्य से नालसा द्वारा संचालित डॉन-2025य योजना के तहत रांची में व्यापक विधिक जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. यह कार्यक्रम 05 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है.

यह अभियान न्यायामूर्ति-सह-कार्यपालक अध्यक्ष, झालसा सुजित नारायण प्रसाद के दिशा-निर्देश एवं न्यायायुक्त, रांची अनिल कुमार मिश्रा-1 के नेतृत्व में संचालित हो रहा है. अभियान के पहले दिन व्यवहार न्यायालय परिसर एवं फिरायालाल चौक पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. न्यायायुक्त ने व्यवहार न्यायालय प्रांगण से नशामुक्ति जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश, फैमिली कोर्ट पवन कुमार, एजेसी अमित शेखर, योगेश कुमार, डालसा सचिव राकेश रौशन, निबंधक प्रशांत कुमार वर्मा, न्यायिक दंडाधिकारी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शम्भु प्रसाद अग्रवाल, महासचिव संजय विद्रोही, एलएडीसीएस चीफ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, पीएलवी, न्यायालय कर्मी, जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

पैनर पोस्टर में जानकारियां

जागरूकता रैली के दौरान पोस्टर-बैनर के माध्यम से लोगों को नालसा की डॉनय योजना की जानकारी दी गई और नशामुक्ति के नारे लगाए गए. न्यायायुक्त श्री अनिल कुमार मिश्रा-1 ने कहा कि ldquo;युवाओं को नशे से बचाना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है.rdquo; वहीं बार एसोसिएशन के महासचिव श्री संजय विद्रोही ने कहा कि ldquo;से यस टू लाइफ, नो टू ड्रग्स केवल नारा नहीं, बल्कि जीवन का दर्शन है.rdquo; इस अभियान के तहत आगे निबंध, वाद-विवाद, क्विज, पोस्टर, स्लोगन, पेंटिंग, झुग्गी-ग्रामीण क्षेत्रों में आउटरीच कार्यक्रम, शैक्षणिक संस्थानों में सेंसिटाइजेशन, डिजिटल जागरूकता, शपथ कार्यक्रम तथा 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *