वाराणसी (ब्यूरो)। सीनियर नेशनल वालीबाल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की महिला टीम छा गई. लगातार दो मैच जीतने के बाद अपना तीसरा मैच भी बड़े ही आसानी से जीत लिया. बुधवार को लीग मुकाबले में मजबूत मानी जाने वाली पंजाब को हराकर अपनी जीत की हैटट्रिक पूरी की . अन्य टीमों ने भी अपने – अपने मैच जीतकर नाकआउट दौर के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की .
डा. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के इंडोर हाल के कोर्ट संख्या दो पर महिला वर्ग के मुकाबले में उत्तर प्रदेश और पंजाब की टीम आमने-सामने थी. अपने दो लीग मैच जीतकर उत्साहित उत्तर प्रदेश की टीम के खिलाड़ियों ने शुरू से तालमेल के साथ खेलना शुरू किया. उसकी तेज सर्विस और ब्लाक का जवाब पंजाब की खिलाड़ियों के पास नहीं था. उत्तर प्रदेश ने पहला सेट आसानी से 25-18 से जीत लिया. एक सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट में पंजाब की खिलाड़ियों ने कोर्ट पर अपनी रफ्तार बढ़ाई. शुरुआत में कुछ अंक हासिल करके उत्तर प्रदेश की खिलाड़ियों को तनाव दिया. खुद को संभालते हुए उत्तर प्रदेश की खिलाड़ियों ने दूसरे सेट 25-18 और तीसरा सेट 25-13 से जीतकर अपनी हैट ट्रिक पूर की. उत्तर प्रदेश की अटैकर प्रियंका, सेटर आर्या, गजल, खुशबू यूनिवर्सल ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया. यूपी की खिलाड़ियों ने ब्लाक के जरिए पंजाब को अंक लेने से रोका. पंजाब का पास कमजोर होने के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
महिला वर्ग में असम का दबदबा देखने को मिला. एकतरफा मुकाबले में असम की टीम ने मणिपुर को सीधे सेटों में 3-0 से करारी शिकस्त दी.असम की खिलाड़ियों ने मैच की शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और मणिपुर को संभलने का मौका नहीं दिया. असम ने मुकाबले को 25-12, 25-18 और 25-15 के अंतर से अपने नाम किया. असम की ओर से सटीक सर्विस और शानदार नेट गेम ने मणिपुर की रक्षापंक्ति को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. महिला वर्ग के अन्य मुकाबले में कर्नाटक की टीम ने उत्तराखंड को आसानी से 25-18, 25-19 और 25-11 से हरा दिया. असम की टीम ने अपना दबदबा कायम रखते हुए मणिपुर की टीम को 25-12, 25-18 और 25-19 से हराया. मैच के दौरान गुजरात की महिला टीम ने पुडुचेरी के खिलाफ 25-3, 25-8, 25-11 से आसान जीत हासिल की. पुडुचेरी की टीम गुजरात की सर्विस और आक्रामक खेल का सामना करने में पूरी तरह असमर्थ दिखी. वहीं पुरुष वर्ग में तेलंगाना ने अपने खेल कौशल का लोहा मनवाया. एकतरफा मुकाबले में बिहार की टीम को 25-20, 25-17, 25-22 के हराया. अन्य मुकाबलों में मध्य प्रदेश ने मणिपुर को 25-16, 25-18, 25-13 से हराया. गुजरात के खिलाफ उत्तराखंड ने शानदार खेल दिखाया और मैच को 25-21, 25-15, 25-17 को अपने पक्ष में किया. ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच संघर्ष दिखा. पहले सेट 18-25 से गंवाने के बाद तीन सेट 25-14, 26-24, 25-19 से जीतकर ओडिशा ने मैच अपने पक्ष में किया. चंडीगढ़ और पुडुचेरी के बीच भी मुकाबला एकतरफा नहीं रहा. चंडीगढ़ ने इस मैच को 25-9, 25-14, 24-26, 25-18 से जीता. प्रतियोगिता की मजबूत टीमों में शामिल दिल्ली ने असम को कांटे के मुकाबले में 25-17, 25-22 ,26-24 से हराया
.
