दरभंगा : लहेरियासराय थानाक्षेत्र में टावर चौक स्थित स्वीट होम के पास आज सुबह पीएचईडी विभाग के कर्मी पवन प्रसाद का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
जानकारी के मुताबिक, पवन प्रसाद पार्ट टाइम के तौर पर रात में ई-रिक्शा चलाते थे. आज सुबह उनका शव सड़क किनारे संदिग्ध स्थिति में मिला. शव देखने से ऐसा लगता है कि उनकी हत्या चाकू से हमला कर की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मौके पर मौजूद एक मुस्लिम महिला ने दावा किया कि पवन प्रसाद से उसकी दूसरी शादी हुई थी, जबकि उनकी पहली पत्नी और बेटा दिल्ली में रहते हैं. पवन प्रसाद चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पद पर विभागीय लैब में कार्यरत थे.
एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ई-रिक्शा के पास खून से लथपथ एक लाश पड़ी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला विवाद के बाद हत्या का लगता है, हालांकि पुलिस अन्य संभावनाओं को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
