
दरभंगा/भुवनेश्वर। भुवनेश्वर (ओड़िशा) स्थित कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज विश्वविद्यालय में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ईस्ट ज़ोन में पहली बार चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ एल.एन.एम.यू. ने न केवल महिला क्रिकेट में नया अध्याय लिखा, बल्कि लगातार नौवीं बार अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर लिया ।कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज विश्वविद्यालय,ओड़िशा के मैदान पर खेले गए इस टूर्नामेंट में एल.एन.एम.यू., ने अपने पहले मुकाबले में हेमचंद यादव दुर्ग विश्वविद्यालय, दुर्ग (छत्तीसगढ़) को 122 रन के विशाल अंतर से पराजित किया। दूसरे मुकाबले में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर को 4 रन से तथा तीसरे मुकाबले में कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, ओड़िशा को 7 विकेट से शिकस्त दी। टूर्नामेंट के अंतिम निर्णायक मुकाबले में रांची विश्वविद्यालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 59 रन बनाया। जवाब में एल.एन.एम.यू. की टीम ने एक विकेट खोकर मात्र 7.1 ओवर में 60 रन बनाकर लक्ष्य हासिल करते हुए एकतरफा अंदाज़ में जीत दर्ज कर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. संजय कुमार चौधरी ने टीम को बधाई देते हुए कहा हमारी महिला क्रिकेट टीम ने अनुशासन, समर्पण, उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय देते हुए ईस्ट ज़ोन में पहली बार चैंपियन बनकर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। साथ ही लगातार नौवीं बार अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में स्थान बनाना खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत एवं कोचिंग स्टाफ के सक्षम मार्गदर्शन का परिणाम है। विश्वविद्यालय के वित्तीय सलाहकार इन्द्र कुमार ने कहा विश्वविद्यालय खेलों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। खिलाड़ियों की तैयारी, यात्रा एवं आवश्यक संसाधनों के लिए समुचित वित्तीय सहयोग सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि वे राष्ट्रीय स्तर पर बिना किसी बाधा के उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। मौके पर कुलसचिव डॉ० दिव्या रानी हंसदा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा टीम की यह सफलता विश्वविद्यालय में सुदृढ़ होती खेल संस्कृति का प्रमाण है। प्रशासन खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग प्रदान करता रहेगा, जिससे वे राष्ट्रीय स्तर पर और बेहतर प्रदर्शन कर सकें। डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के निदेशक एवं विश्वविद्यालय के पूर्व खेल पदाधिकारी, प्रो अजय नाथ झा ने टीम को बधाई देते हुए कहा यह ऐतिहासिक उपलब्धि यह दर्शाती है कि मिथिला विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम में प्रतिभा, अनुशासन और नेतृत्व की परंपरा अत्यंत सुदृढ़ है। यह सफलता वर्षों से किए जा रहे संरचित प्रशिक्षण, खिलाड़ियों की अथक मेहनत और संस्थागत समर्थन का प्रतिफल है। आने वाले समय में ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम और भी ऊँचा करेंगी। विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी श्री अमृत कुमार झा ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कुलपति के प्रेरणादायी नेतृत्व एवं प्रशासनिक सहयोग के फलस्वरूप विश्वविद्यालय की टीम ने यह अभूतपूर्व उपलब्धि प्राप्त की है। यह जीत केवल एक खिताब नहीं, बल्कि मानसिक संतुलन, लक्ष्य केन्द्रितता और अनुशासन की विजय है। निरंतर अभ्यास, तनाव प्रबंधन और सकारात्मक मनोवृत्ति ने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सक्षम बनाया है। खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं खेल विभाग के सामूहिक प्रयासों ने सिद्ध कर दिया है कि संस्थागत समर्थन मिलने पर प्रतिभाएँ इतिहास रचती हैं। टीम की इस ऐतिहासिक जीत से विश्वविद्यालय परिसर में हर्षोल्लास का माहौल है और खिलाड़ियों को विभिन्न स्तरों से बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ प्राप्त हो रही हैं।