
दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा जमालपुर थाना में शिकायतकर्ताओं की समस्याएं को ध्यानपूर्वक सुनी गई एवं संबंधित पदाधिकारीयों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने हेतु दिशा-निर्देश दिये गए। वरीय पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पदाधिकारीयों को प्रत्येक शिकायत का समाधान वैधानिक प्रक्रिया के तहत सात दिनों के अंदर करने का निर्देश दिये गए। जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है। यह प्रक्रिया नागरिकों की समस्याओं को सुलझाने के लिए नियमित रूप से जारी रहेगी। नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा जाले थाना का औचक निरीक्षण किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा रात्री जाले थाना का औचक निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। थाने में संधारित पंजियों क्रमश आगंतुक पंजी,पासपोर्ट पंजी, आरटीआई पंजी,महिला हेल्प डेक्स, लोकशिकायत पंजी,मासिक कार्य विवरणी,मालखाना,ओडी जाँच, हजात सुरक्षा,चार्जशीट,स्टेशन डायरी समेत अभिलेखों की जांच की। साथ ही हत्या,लूट,डकैती,जैसी संगीन आपराधिक घटनाएं व लंबित मामलों को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये गए। पुलिस पदाधिकारियों को कांडों में फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, वाहन चेकिंग, रात्रि गश्ती, बैंक एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस रहने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष को पूर्व से लंबित मामलों का यथाशीघ्र निबटारा करने,वारंटियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। अनुसंधानकर्ता को नये आपराधिक कानून के अनुसार कांडों की जांच करने, वैज्ञानिक व फॉरेंसिक तरीके से साक्ष्य संकलित करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष को आपराधिक प्रवृति के लोगों पर कड़ी नजर रखने,शराब व मादक पदार्थ की तस्करी पर पूर्णत: रोक लगाने का निर्देश दिये गए।