
दरभंगा। जिलाधिकारी दरभंगा, कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (एमजीएनआरईजीए) योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रोग्राम पदाधिकारी,मनरेगा से जिले में संचालित योजनाओं एवं प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने जिले में जल संचयन को प्राथमिकता देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया जल संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों को अधिक से अधिक बढ़ाया जाए। इसके अंतर्गत निजी खेत पोखर,सार्वजनिक तालाबों की पहचान कर उनके निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पंचायत स्तर पर विशेष कैंप लगाकर अधिक से अधिक जॉब कार्ड बनाने का निर्देश प्रोग्राम पदाधिकारी, मनरेगा को दिया। उन्होंने कहा अधिक से अधिक परिवारों को मनरेगा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है,ताकि ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को जिले में मनरेगा अंतर्गत निर्मित खेल के मैदानों की जांच कराने का निर्देश दिया,ताकि गुणवत्ता, उपयोगिता सुनिश्चित की जा सके।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया मनरेगा योजनाओं का प्रभावी,पारदर्शी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि ग्रामीण विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति की जा सक। बैठक में उप विकास आयुक्त, स्वप्निल, डीआरडीए निदेशक, डीपीओ मनरेगा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी, अधिकारीगण उपस्थित थे।