अन्य

मनरेगा की वापसी तक की मांगो को लेकर अंचल कार्यालय का घेराव, सैकड़ों लोगों ने दिया धरना, मांगे जब तक नहीं होगी पूरी मजदूरों का आंदोलन रहेगा जारी : खेग्रामस

दरभंगा। बहादुरपुर में भाकपा (माले) एवं अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा(खेग्रामस) के राज्यव्यापी आहवान पर बहादुरपुर प्रखंड सह अंचल पर आक्रोशपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया। आंदोलन का नेतृत्व खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष हरि पासवान एवं भाकपा(माले) प्रखंड सचिव विनोद सिंह ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आक्रोश जताया। नेताओं ने कहा दलित बस्तियों में बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए उजाड़ने की कार्रवाई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने मांग की जिन दलित परिवारों को हटाया जा रहा है, उन्हें पहले विधिवत बासगीत पर्चा दिया जाए, ताकि वे सुरक्षित रूप से अपने आवास का निर्माण कर सकें. उन्होंने यह भी कहा मनरेगा योजना का नाम बदलना गलत है और इसे पुनः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से ही संचालित किया जाना चाहिए. साथ ही कई मजदूर ऐसे हैं जिन्हें अब तक घर बनाने हेतु जमीन का पर्चा नहीं मिला है, जिसके कारण वे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. ऐसे सभी पात्र मजदूरों को शीघ्र पर्चा वितरण करने की मांग की गई. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बार-बार आवेदन देने के बावजूद अंचल कार्यालय द्वारा उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है, जिससे गरीब, दलित और मजदूर वर्ग परेशान है. धरना के दौरान प्रशासन से वार्ता की मांग की गई और चेतावनी दी गई कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. सभा को अन्य लोगों के अलावा खेग्रामस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र कुमार, जिला परिषद सदस्य सुमिन्त्रा देवी, कैलाश पासवान, हरिश्चंद्र पासवान, मोहम्द शमशेर अनरूद पासवान, सवरि देवी, सुनीता देवी, दुर्गा देवी,रामकुमार यादव, गोविन्द यादव, सहित कई लोगों ने सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *