जौनपुर: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में यूनियन बैंक आफ इंडिया जौनपुर नॉर्थ के सभागार में प्रधानमंत्री सोलर योजना एवं सीएम युवा उद्यमी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक हुई।जिलाधिकारी ने मौजूद बैंकर्स, बीडीओ और वेंडर्स को निर्देशित किया कि रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ाएं, आवेदन को अनावश्यक अस्वीकृत ना किया जाए। आवेदन सैंक्शन होने के उपरांत डिसबर्समेंट की कार्यवाही को शीघ्र संपादित किया जाए। इस कार्य को सभी मिलकर समन्वय के साथ करें। उन्होंने कहा कि योजना के तहत मुख्य रूप से एप्लीकेशन को पोर्टल पर सोर्स करना, उसको सैंक्शन करना एवं उसको वितरित करना है।
इसलिए जो तय समय है, उस तय समय में इसे करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी और क्षेत्र प्रमुख संतोष कुमार ने सभी खंड विकास अधिकारी को बैंक की समस्त योजनाओं से रूबरू कराया गया। इस मौके पर क्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक जौनपुर नॉर्थ संतोष कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक अभय प्रकाश श्रीवास्तव, पीडी केके पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे।
