अन्य बिहार

एसडीएम ने किया मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ

नौगढ़ :मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय के सभागार में मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी विकास मित्तल ने 18 वर्ष पूर्ण कर लिए युवाओं से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील करके फॉर्म-06 भरवाकर उन्हें मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि तहसीलदार अनुराग सिंह ने नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित तिथियों एवं प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी साझा करके पात्र नागरिकों से समय पर आवेदन करने की अपील किया। प्राचार्य डॉ.राजेश कुमार ने कहा कि सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार लोकतंत्र की नींव है।

निर्धारित आयु पूरी करने वाले युवाओं से सशक्त वोटर एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान मतदाता पंजीकरण से जुड़ी शंकाओं का समाधान कर के युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कृष्ण कुमार सहित मनीष राज बावरे, महेंद्र कुमार सहित महाविद्यालय के शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *