डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए कुछ दिनों पहले टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान किया गया था। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में संजू सैमसन और ईशान किशन दोनों को जगह मिली है। लेकिन दोनों प्लेयर्स में से किसे पहले खेलने का मौका मिलेगा यह एक बड़ा सवाल है। इस बीच हम आपको बताएंगे 32-32 टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद दोनों प्लेयर्स का रिकॉर्ड कैसा है।
AP ईशान किशन की बात करें तो उन्होंने अब तक अपने करियर में 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 32 पारियों में 25.67 के औसत से 796 रन बनाए हैं। वहीं बात करें संजू सैमसन की तो वह अब तक 52 T20I मैच खेलने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 32 T20I मैचों की 28 पारियों में 19.32 के औसत से 483 रमन बनाए थे। यहां ईशान किशन रन बनाने के मामले में आगे हैं।
AP 32 T20I मैचों के बाद ईशान किशन एक भी शतक नहीं लगा पाए थे। वह इस दौरान छह अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे। वहीं संजू सैमसन को लेकर बात की जाए तो 32 T20I मैचों के बाद वह भी एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हो सके थे। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ दो अर्धशतक आए थे। यहां भी ईशान का पलड़ा भारी है।
AP स्ट्राइक रेट को लेकर बात करें तो 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद ईशान किशन का स्ट्राइक रेट 124.37 का रहा था। वहीं संजू सैमसन की बात करें तो उनका स्ट्राइक रेट 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद 132.69 का रहा है। इस मामले में संजू ईशान से थोड़े आगे हैं।
AP चौके-छक्के लगाने को लेकर बात की जाए तो ईशान किशन ने 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद 79 चौके लगाए थे। इसके साथ ही वह 36 छक्के भी लगाने में कामयाब रहे थे। वहीं संजू सैमसन ने इतने ही मैचों के बाद 42 चौके लगाए थे। इस दौरान वह 19 सिक्स भी लगाने में कामयाब रहे थे।
