उत्तर प्रदेश

यूपी: IAS के घर पर चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा तो आपत्तिजनक हालत में मिलीं महिलाएं

डेस्क: यूपी के प्रयागराज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक IAS अधिकारी के घर पर रात में जब छापा पड़ा तो महिलाएं और पुरुष आपत्तिजनक हालात में मिले। इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में पता लगा है कि घर के अंदर सेक्स रैकेट चल रहा था।

किराए पर उठा था IAS अधिकारी का घर

इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि जांच में ये पता लगा है कि घर IAS अधिकारी का जरूर था लेकिन उन्होंने इस घर को 15 हजार रुपए मासिक पर किराए पर उठा रखा था। जिस शख्स ने घर को किराए पर लिया था, वही इस घर में सेक्स रैकेट चला रहा था।

क्या है पूरा मामला?

प्रयागराज के कीट गंज इलाके के खालासी लाइन मुहल्ले मे सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस क़ो इसकी शिकायत मिली तो ACP राजीव यादव ने गोपनीय जांच कराई। जांच में मामला सही पाया गया। इसके बाद कीट गंज थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह नें फोर्स के साथ मकान नंबर 514 में रेड की। रेड में 4 महिलाएं और 5 पुरुष आपत्तिजनक हालत में पाए गए। पुलिस की रेड से सभी लोग इधर उधर भागने लगे लेकिन पुलिस ने किसी को नहीं छोड़ा और सभी को गिरफ्तार कर लिया।

कौन है सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड?

सेक्स रैकेट के इस धंधे का मास्टर माइंड दरियाबाद में रहने वाला सर्वेश द्विवेदी है। इसी शख्स ने कीट गंज में घर किराये पर लिया था और इसी घर में 4 महिलाओं से अनैतिक कार्य करा रहा था। पकड़ी गई एक महिला प्रयागराज की है, दूसरी महिला वाराणसी की है, तीसरी महिला साउथ की है, जबकि चौथी महिला पश्चिम बंगाल की है।
पकड़े गए सभी लोगों से पूछताछ में ये पता चला कि सर्वेश ही उनसे ये काम कराता था।

ACP का सामने आया बयान

ACP राजीव यादव ने बताया कि शिकायत मिली थी, जिसमें गोपनीय जांच के बाद ये कार्रवाई की गई है। पूछताछ मे कुछ क्लू मिले हैं, जिसको वेरिफाई किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *