अन्य

चलती ट्रेन में अवैध रूप से टिकट जांच करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

दरभंगा। समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत आज 4 जनवरी रविवार को चलती ट्रेन में अवैध रूप से टिकट जांच कर यात्रियों को भ्रमित करने के आरोप में एक व्यक्ति को त्वरित कार्रवाई के तहत पकड़ा गया। मिली जानकारी के अनुसार, ड्यूटी के क्रम में गाड़ी संख्या 17006 से बरौनी गए टिकट निरीक्षक द्वारा वापसी के दौरान यात्रियों से शिकायत प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 12578 के सामान्य कोच में एक अनजान व्यक्ति स्वयं को टिकट चेकिंग स्टाफ बताकर यात्रियों के टिकट जांच रहा है तथा टिकट न होने की स्थिति में धन की मांग कर रहा है। यात्रियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित टिकट निरीक्षक शिकायतकर्ता यात्रियों के सहयोग से उक्त गाड़ी के सामान्य कोच में पहुंचे, जहां उक्त व्यक्ति यात्रियों से टिकट मांगते हुए पाया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हर्षवर्धन भारद्वाज उर्फ चुलबुल, उम्र लगभग 43 वर्ष, पिता स्व० रामाशीष सिंह, ग्राम तेघड़ा, थाना तेघड़ा, वार्ड संख्या 01, जिला बेगूसराय बताया।

 

मौके पर उससे टिकट जांच से संबंधित अधिकार पत्र मांगे जाने पर वह कोई वैध प्राधिकार पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका और अनधिकृत रूप से टिकट जांच करने की बात स्वीकार की। इसी दौरान गाड़ी समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गई, जहां रेलवे सुरक्षा बल (RPF) एवं RPF CIB के सहयोग से उक्त व्यक्ति को आगे की विधिक कार्रवाई हेतु रेलवे पुलिस (GRP), समस्तीपुर के सुपुर्द कर दिया गया।

 

रेल प्रशासनने यात्रियों से अपील करते हुए कहा की किसी भी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टिकट जांच या अवैध वसूली की स्थिति में तुरंत ऑन-ड्यूटी रेल कर्मियों, RPF अथवा GRP को सूचना दें, ताकि समय रहते सख्त कार्रवाई की जा सके। और रेलवे यात्रियों की सुरक्षा एवं हितों की रक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *