
दरभंगा। अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है अलाव स्थलों की निगरानी जिले में जगह जगह अलाव जलाया जा रहा है। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से दिन 2,जनवरी से 4 जनवरी के बीच दरभंगा जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में जागरूकता रथ का भी संचालन किया जा रहा है ताकि गरीबों/श्रमिकों को आपदा के प्रति जागरूक किया जा सके। सड़क पर ठंड से बचने के लिए बिजली के हिटर लगाए गए यह बिजली के हिटर जेपी चौक वार्ड 21 में लगाए गए है जो लोगो को काफी फायदा पहुंचा रहा है। प्रशासन द्वारा शीतलहर के मद्देनजर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई ये भी अपेक्षा की गई शीत से बचाव के उपकरणों हीटर, गीजर, ब्लोअर का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करे तथा सोने के पहले अलाव तथा अंगीठी बुझा दे ताकि अगलगी की घटना ना हो। अनावश्यक अपने घरों से नहीं निकलें।