
दरभंगा में शरद महोत्सव का आयोजन, बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने मोहा मन
दरभंगा। दरभंगा के तारामंडल सभागार में कला संस्कृति मंच की ओर से शरद महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया।इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभागार तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय कला और संस्कृति की सुंदर झलक देखने को मिली। डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने कहा ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज में सकारात्मक सोच और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करते हैं। इससे नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जुड़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने सफल आयोजन के लिए कला संस्कृति मंच के सभी आयोजक मंडल के सदस्यों का आत्मीय स्वागत और सम्मान के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।