पुणे। पुणे नगर निगम चुनाव नजदीक आते ही शहर में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। पार्षद बनने की दौड़ में उतरे कई उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए अब टीवी, सोना और विदेशी यात्रा जैसे आकर्षक वादे कर रहे हैं।
पुणे नगर निगम की 162 सीटों के लिए 15 जनवरी को मतदान होना है। इस बार मुकाबला इसलिए भी दिलचस्प माना जा रहा है क्योंकि शिवसेना (उद्धव गुट) और मनसे साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं।
लोहेगांव–धनोरी वार्ड में एक उम्मीदवार ने लकी ड्रॉ के जरिए 11 लोगों को 1,100 वर्ग फुट जमीन देने की घोषणा की है। वहीं वाघोली इलाके में एक प्रत्याशी ने दंपतियों को थाईलैंड की 5 दिन की यात्रा का ऑफर दिया है।
कुछ वार्डों में चुनाव से पहले ही साड़ी, साइकिल और सिलाई मशीनें बांटी जा रही हैं। इन वादों और उपहारों को लेकर अब चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन पर सवाल उठने लगे हैं।
आशुतोष झा
