
बिहार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, संजय सरावगी ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी, ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव को बनाया निशाना
दरभंगा। बिहार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी सोमवार को दरभंगा पहुंचे। उन्होंने यहां पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी द्वारा पटना में सरकारी बंगला खाली नहीं करने पर उन पर जोरदार हमला किया। उन्होंने सरावगी ने कहा बांग्लादेश में हिन्दुओं की हत्या हो रही हैं लेकिन विपक्ष के यह नेता मुस्लिम वोट बैंक की खातिर चुप हैं कहा कि उनकी जगह बंगले में नहीं बल्कि बेउर जैसे जेल में होनी चाहिए। संजय सरावगी बीजेपी के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार दरभंगा आए। यहां एयरपोर्ट पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने लालू यादव की सराकारी आवास खाली नहीं करने पर आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने तय कर रखा है कि कौन किस आवास में रहेगा। लालू जी तो बेउर जाने वाले हैं। बंगाल और असम में आएगी बीजेपी सरकार सरावगी ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों का जिक्र करते हुए विपक्ष को निशाना बनाया। उन्होंने कहा हिन्दुओं पर हमले हो रहे हैं, हत्याएं हो रही हैं लेकिन राहुल गांधी और ममता बैनर्जी, तेजस्वी यादव सहित तमाम विपक्षी दलों वाले लोग कुछ नहीं बोल रहे हैं। वे केवल मुसलमानों के वोट बैंक को सुरक्षित रखने के लिए कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। सरावगी ने कहा उन्होंने दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया है। उन्होंने कहा, मखाना के प्रति उनकी काफी चिंता है। इस पर काफी विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को हिंदू समाज की कोई चिंता नहीं है। बांग्लादेश की घटनाओं की उन्होंने एक बार भी भर्त्सना नहीं की है। सरावगी ने कहा कि, बंगाल में इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और असम में फिर से इसी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा उन्होंने दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया है। उन्होंने कहा, मखाना के प्रति उनकी काफी चिंता है। इस पर काफी विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को हिंदू समाज की कोई चिंता नहीं है। बांग्लादेश की घटनाओं की उन्होंने एक बार भी भर्त्सना नहीं की है। सरावगी ने कहा कि, बंगाल में इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और असम में फिर से इसी की सरकार बनेगी।