डेस्क :केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि उत्तराखंड में प्रतिकूल मौसम के कारण फसलों को नुकसान पहुंचने वाले किसानों के खातों में 65 करोड़ रुपये से अधिक जमा किए जा चुके हैं और इस वर्ष अकेले ही 500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की जा चुकी है। सभा को संबोधित करते हुए चौहान ने जोर दिया कि उत्तराखंड में लोकप्रिय रूप से उगाया जाने वाला माल्टा संतरा भारत के कोने-कोने तक पहुंचेगा और सरकार इसके वैश्विक निर्यात के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
