
दरभंगा । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वर नगर के पीजी संगीत एवं नाट्य विभाग को खाली करने की
मांग को लेकर शुक्रवार को की गई। राज दरभंगा
के प्रबंधक आशुतोष दत्ता व अन्य लोगों
ने सदर एसडीओ विकास कुमार से
मिलकर उक्त जगह को खाली करने
की मांग किया गया। बताया जा रहा है के उक्त भवन
को खाली करने के लिए दरभंगा राज
परिवार से और दो-तीन दिनों का समय
मांगा गया है। प्रबंधक आशुतोष दत्ता ने बताया
उच्च न्यायलय ने पीजी संगीत व नाट्य
विभाग के भवन के स्वामित्व को लेकर
राज दरभंगा के पक्ष में फैसला सुनाया
है। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर
26 दिसंबर तक उस जगह को खाली
करने की तिथि ली गई थी। गत सात दिसंबर को सदर एसडीओ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने वहां
पहुंचकर उक्त भवन को खाली कराकर
राज परिवार को दखल दिलाने का
प्रयास किया गया था। इस दौरान इस बीच विवि
प्रशासन व संगीत विभाग की ओर से
परीक्षा का हवाला देकर कुछ दिनों का
समय मांगा गया था। संगीत एवं नाट्य की विभागाध्यक्ष ने लिखित पत्र देकर समय लिया गया था और सदर एसडीओ से इसके लिए 26 दिसम्बर तक की मोहलत मांगी गई थी। इसके बाद उक्त भवन 26 दिसम्बर तक खाली कर देने की बात कही गई थी। इधर, 26 दिसंबर को भवन खाली
नहीं होने पर राज परिवार और लोगों ने उक्त भवन को खाली करने मांग कर रहे थे। जिसमे संतोष कुमार सिंह,अमर
झा,रमन मिश्रा,मुकेश महासेठ,प्रियांशु झा, फरजाना
खातून,ज्योति सिंह,योगी बाबा,रेखा देवी,मंजुला देवी, ममता देवी,फूलो देवी,शांति देवी सहित कई अन्य लोगों ने
जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा न्यायालय
के आदेश का पालन करते हुए पीजी
संगीत एवं नट्य विभाग को जल्द से
जल्द खाली कराया जाए।
·